नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल के विद्यार्थियों ने  ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (जीआईसी महरागाँव में आयोजित) तथा त्रिवेणी कला केन्द्र की कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अधिकांश पुरुष्कार जीते।
    जीआईसी महरागाँव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय की टीम ने विज्ञान नाटक में प्रथम तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें से दो प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर के लिए भी हुआ है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता वर्ग में रौशनी (कक्षा 11) प्रथम और तनिष्क (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहे। उभरती प्रौद्योगिकी वर्ग में सौरभ मेहरा (कक्षा 9) प्रथम तथा प्रियांशु पोखरिया (कक्षा 8) द्वितीय रहे। कचरा प्रबंधन में मोहम्मद शाकिब (कक्षा 9) प्रथम और चम्पा (कक्षा 6) द्वितीय स्थान पर रहे। हरित ऊर्जा वर्ग में सौरभ (कक्षा 11) एवं हर्ष जोशी (कक्षा 6) दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणितीय मॉडलिंग में हर्षित जोशी (कक्षा 11) प्रथम तथा वैष्णवी (कक्षा 8) द्वितीय रहीं। सतत कृषि वर्ग में लोकेश (कक्षा 8) प्रथम, प्रियांशु (कक्षा 11) द्वितीय और नाज़िया (कक्षा 6) द्वितीय स्थान पर रहे।
 इसके अलावा त्रिवेणी कला केन्द्र द्वारा आयोजित चित्रकला, आरती की थाल (सेली सजाओ) और पहेली–समाधान प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता की सब-जूनियर श्रेणी में साज़िया (कक्षा 4) ने प्रथम और लक्षिका (कक्षा 5) ने तृतीय सांत्वना पुरस्कार जीता। सीनियर श्रेणी में उन्नति (कक्षा 10) प्रथम, दिशा कायरूरा (कक्षा 12 सी) तृतीय एवं भूमिका (कक्षा 12 बी) तृतीय सांत्वना रहीं। आरती की थाल (सेली सजाओ) एवं पहेली–समाधान प्रतियोगिता में निशा (कक्षा 11 ए) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ी।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी व विजयी छात्रों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की यह उपलब्धियाँ उनकी मेहनत, अनुशासन और विद्यालय के सकारात्मक शिक्षण वातावरण का परिणाम हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page