नैनीताल । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के 6 जून को नैनीताल पहुंचने पर उनके स्वागत समारोह की तैयारी के सिलसिले में गुरुवार को भाजपा नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक नैनीताल क्लब में आयोजित की गई ।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री  स्व. एन.के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2025 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ।

भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने की। नितिन कार्की ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्व. एन.के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2025 के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।

ALSO READ:  लोक निर्माण विभाग के संविदा अवर अभियंताओं की स्पेशल अपील पर हाईकोर्ट की खंडपीठ का अहम फैसला । स्पेशल अपीलें हुई निस्तारित ।

इस बैठक में मंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया गया । जिसमें स्वागत स्थल, मंच व्यवस्था, स्वयंसेवकों की ड्यूटी, यातायात, सुरक्षा एवं मीडिया समन्वय जैसे बिंदुओं पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस अवसर पर मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, मंडल महामंत्री आशीष बजाज,  हरीश राणा, मंडल उपाध्यक्ष  विक्रम राठौर,  मोहित लाल साह,  निखिल बिष्ट, मंत्री विकास जोशी, काजल आर्या, प्रदीप आर्या, मीडिया संयोजक  आयुष भण्डारी, कार्यालय मंत्री  भारत मेहरा, कोषाध्यक्ष  मयंक पंत, आईटी संयोजक  कमल जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिमला अधिकारी,  जीवंती भट्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष  कविता गंगोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष  आशु उपाध्याय, सभासद  भगवत रावत, भाजयुमो महामंत्री  रितुल कुमार,  पार्थ साह,  पंकज भट्ट,  राहुल नेगी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ALSO READ:  रंग लाई नैनीताल उधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट की मेहनत ।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के स्वागत को सफल बनाने का संकल्प लिया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page