हल्द्वानी । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को हल्द्वानी आयोजित हुई।
इस बैठक में प्रदेश एवं हल्द्वानी की समस्याओं पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। अधिकांश वक्ताओं का मानना था कि संपूर्ण तंत्र भ्रष्ट्राचार में आकंठ डूबा है। सरकारी तंत्र जन समस्याओं के प्रति सहानुभूति रहित एवं संवेदनाहीन हो गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं। हल्द्वानी में नशे का प्रकोप अपने चरम पर है। अधिकांश छात्र नशे का शिकार हैं। लगभग 70% युवा नशे की चपेट में है।
एडवोकेट जितेन्द्र तिवारी ने हल्द्वानी में चल रहे निर्माण कार्यों में प्राधिकरण की भूमिका पर सवाल उठाए। इन विषयों पर उपपा एवं उसके सहयोगी संगठनों ने निर्णय लिया कि हल्द्वानी के अलग अलग क्षेत्रों में बैठकें की जाएंगी तथा व्यापक जन संपर्क किया जाएगा ताकि समस्याओं के हल के लिए रूप रेखा तैयार की जा सके।
इस बैठक का संचालक हल्द्वानी में उपपा के संयोजक अशोक डालाकोटी ने किया तथा बिशन दत्त सनवाल, दीवान सिंह खनी, एडवोकेट संगीता पांडेय, एडवोकेट जितेन्द्र तिवाड़ी , दीवान सिंह खनी, हंसा दत्त उपाध्याय, एडवोकेट मनीषा, आसिफ, दिनेश उपाध्याय, गजेन्द्र सिंह तथा दीपक आदि ने विचार विमर्श में हिस्सा लिया।


