वीडियो-:
नैनीताल । धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में कई कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया ।
बैठक में घनश्यामलाल साह को सभा का तीन वर्ष के लिए संरक्षक नियुक्त किया गया । बैठक में प्रो. ललित तिवारी, भुवन बिष्ट, दीपक साह,आशु बोरा,गिरीश भट्ट को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है । सभी नियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को पुष्पमाला से स्वागत किया गया ।

कार्यकारिणी की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह को शॉल ओढ़ाकर व श्री राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया गया ।
बैठक में तय हुआ कि 21 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे से पौष माह के प्रथम रवि वार पर बैठकी होली गायन होगा । जिसमें शहर के होली गायक भाग लेंगे ।मकर संक्रांति पर दिन में 1 बजे खिचड़ी भोज, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, शिवरात्रि 20 फरवरी, होली 27 फरवरी से तथा नव संवत्सर 20 मार्च को संपन्न होगा
सभा की कार्यकारिणी में यह भी तय हुआ कि सभी कार्यक्रम भव्यता से आयोजित होंगे ।बसंत पंचमी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार होंगे जिसमें यज्ञोपवित बटुक अपना पंजीकरण हेतु अपना पंजीकरण करा सकते हैं । नई कार्यकारिणी ने जन मानस तथा रामानुरागी जनता से सभी कार्यक्रमों में सहयोग करने का निवेदन किया है । बैठक में उपाध्यक्ष अशोक साह,संयुक्त सचिव राजेंद्र बिष्ट,प्रबन्धक विमल चौधरी,कोषाध्यक्ष, बिमल साह, देवेंद्र लाल साह,राजेंद्र बजेठा,ललित साह आदि उपस्थित रहे ।


