नैनीताल । राज्य मार्ग संख्या 10 के अंतर्गत भीमताल प्रभाग में किलोमीटर 13, 14 एवं 15 (बोहराकून के पास) दिनांक 03.12.2025 से 15.12.2025 तक प्रातः 08:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक डामरीकरण का कार्य किए जाने के कारण उक्त तिथि व समय पर भीमताल और रानीबाग के मध्य समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
अतः स्थानीय निवासियों, आम जनमानस, वाहन स्वामीयों व चालकों तथा पर्यटकों से अनुरोध है कि जिन्हें उक्त तिथियों में प्रातः 07:30 बजे से 12:30 बजे तक भीमताल से हल्द्वानी की ओर व हल्द्वानी से भीमताल की ओर यात्रा करनी है असुविधा से बचने हेतु वाया भवाली- ज्योलिकोट मार्ग का प्रयोग करेंगे ।
*नैनीताल पुलिस द्वारा जनहित में जारी*


