नैनीताल । भारत विकास परिषद नैनीताल शाखा के तत्वाधान में बुधवार को हाईकोर्ट बार सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 26 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । जिन्हें नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने प्रमाण पत्र वितरित किये ।

रक्तदान करने वालों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस मेहता, एन के पपनै, सुयश पंत, चेतना लटवाल, प्रिया, प्रेम प्रकाश, पुष्कर सिंह बिष्ट, अमित बिष्ट, बालम सिंह, अंकित, राज नारायण, लाल सिंह, दिनेश बनकोटी, कृष्ण मोहन जोशी, विकास उनियाल, राहुल सिंह, प्रेम प्रकाश आदि शामिल थे ।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एन के पपने, सचिन मनोज शाह, महिला उपाध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, राजेश शर्मा उपाध्यक्ष, अनिल जोशी, भगवती बिष्ट, गीता पांडे, सीमा शाह, त्रिलोचन पांडे, दीप जोशी आदि द्वारा सहयोग किया गया ।
शिविर में बीडी पांडे अस्पताल से डॉक्टर प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, संगीता एवं आकांक्षा आदि मेडिकल टीम द्वारा 26 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ।