*प्रेस नोट*

*डॉ मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारियो को कुशल कार्ययोजना बनाकर थानों में पंजीकृत अभियोगों में *वांछित अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी* करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में *श्री मनोज कुमार कत्याल, एसपी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/11/25 को 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ:  वीडियो-:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद नैनीताल में जिले रेड अलर्ट । पुलिस की रात भर जारी रही निगरानी ।

*1.* नवीन अली पुत्र नासिर अली निवासी कॉल टैक्स काठगोदाम नैनीताल संबंधित *फौजदारी बाद संख्या 2791/22 धारा 392/411 IPC*

*2 .* कुंदन रावत पुत्र उम्मेद सिंह रावत निवासी शिव मंदिर के पास हाईडिल गेट काठगोदाम फौजदारी वाद संख्या *172/24 धारा 125(3) सीआरपीसी* को गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ:  कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई । सूची जारी ।

*पुलिस टीम*
*1.* SI दिलीप कुमार
*2.* SI नीतू सिंह
*3.* कांस्टेबल योगेश कुमार
*4.* कांस्टेबल कारज सिंह

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page