नैनीताल । साह-चौधरी समाज द्वारा लाला परमा साह,शिव लाल साह धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल रही, जिन्हें समाज द्वारा नगर की प्रथम नागरिक निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया। इस वर्ष समाज द्वारा दो महिला होलियार और दो पुरुष होलियारों को सम्मानित किया गया,जिसमें राजा साह, राजू त्रिपाठी, रजनी चौधरी, ममता पंत उभरते हुए कलाकार के लिए लावण्या साह को सम्मानित किया गया ।
अब हर वर्ष होलियारों को सम्मानित किया जाएगा,कार्यक्रम में नैनीताल शहर के महिला दलों द्वारा भागीदारी की गई,और उनके द्वारा नई और पुराने होली का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ युवा और बच्चों ने भी भागीदारी की और समाज जिस मकसद से इस आयोजन को करना चाहता था वो बच्चो और युवाओं की भागीदारी से सफल दिखा क्योंकि अगर हम अपनी संस्कृति को नहीं बचा पाएंगे तो हम अपने अस्तित्व को भी नहीं बचा पाएंगे।
कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज के अध्यक्ष सुरेश लाल साह,सचिव सुरेश चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी,हितेश साह, मयंक साह, मोहित साह, हर्षित साह,मोहित लाल साह,विमल चौधरी,सभासद नगर पालिका नैनीताल मनोज साह जगाती,कौशल साह जगाती,हिमांशु साह,किशन लाल साह, महेश लाल साह,बिमल साह,विपुल साह,भानु साह, पार्थ साह,सीमा साह,रानी साह, चंद्रकला साह, कल्पना साह, भारती साह,निधि साह आदि उपस्थित रहे ।