नैनीताल ।  शिल्पकार सभा नैनीताल की रविवार को हुई बैठक  डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियों पर चर्चा की गई ।

 

  बैठक की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा व  संचालन सभा के मंत्री अनिल गोरखा एवम महेश चंद्र ने संयुक्त रूप से किया । बैठक में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर चर्चा की गई।
सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा ने बताया की शिल्पकार सभा ने  महिलाओं की एक विंग बनाई। जिसमे  एड तारा आर्य को अध्यक्ष , वरिष्ठ  उपाध्यक्ष अंजु  चौधरी,उपाध्यक्ष, संगीता, महामंत्री मनीषा आर्य,मंत्री नीता आर्य कोषाध्यक्ष सरिता आगरकोटी एवम संगठन मंत्री नीता आर्य को सर्वसम्मति से चुना गया ।  अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नव निर्वाचित  अध्यक्ष अधिवक्ता तारा आर्य ने कहा है कि उनकी  पूरी टीम सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देगी ।   बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार,  महिला उपाध्यक्ष उषा कन्नौजिया,मंत्री अनिल गोरखा, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, मीडिया प्रभारी सुरेश चन्द्र, धर्मेंद्र कुमार,गिरीश चंद्र आर्य, राकेश टम्टा, अनिल कुमार, देवेन्द्र प्रकाश, राकेश कुमार, शंभू राजेश कुमार आदि कई लोग उपस्थित रहे ।
ALSO READ:  वीडियो--: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-: हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे स्पष्टीकरण पर रोक लगाई । लेकिन वर्तमान चुनाव प्रक्रिया पर नहीं किया हस्तक्षेप ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page