दिल्ली । बनभूलपुरा हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने जाने सम्बन्धी याचिका की मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी । इस मामले की सुनवाई अब 9 दिसम्बर को होगी । आज मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ में अधिकांश समय एस आई आर मुद्दे पर बहस होते रही ।

इधर हल्द्वानी में किसी तरह के उपद्रव से बचने के लिये *SSP NAINITAL ने किया कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपर विजन CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा, एसपी संचार को दिए निर्देश*

*तीसरी आँख के घेरे में बनभूलपुरा, पल-पल की स्थिति जानी*

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर नैनीताल पुलिस हाई-अलर्ट मोड पर है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं *मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे हैं* तथा संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।

ALSO READ:  संविधान दिवस पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आयोजित की गोष्ठी । वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों व बार के कर्मचारियों का भी हुआ सम्मान ।

👁️ कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपर विजन—CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा

SSP ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर
CCTV कैमरों के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र की पल-पल की स्थिति देखी और सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर सूक्ष्म निगरानी रखी।

*एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल* को बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों को 24 घण्टे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों को— अलर्ट पर रहने, संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना देने के — स्पष्ट निर्देश दिए गए साथ ही क्षेत्र में पुलिस मूवमेंट व सुरक्षा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु भी कहा गया।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पारित प्रस्तावों की सूची ।

*SSP का साफ संदेश — किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस तैयार*

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में संभावित निर्णय को देखते हुए नैनीताल पुलिस हर स्तर पर तैयार, मैदान व कंट्रोल रूम दोनों मोर्चों पर पुलिस कमान संभाले हुए है।

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page