3 नवम्बर सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन ।

*भारत के राष्ट्रपति  के जनपद नैनीताल भ्रमण/प्रवास कार्यक्रम के दौरान “विस्तृत एवं डाइवर्जन प्वाइंट सहित ट्रैफिक प्लान” दिनांक 03-04 नवम्बर 2025*

*नोट-* यह टैफिक प्लान दिनांक 03-11-2025 को समय प्रातः 08ः00 बजे से समाप्ति तक और दिनांक 04-11-2025 को समय 08ः00 से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 17 डाइवर्जन प्वाइंट से यातायात डाइवर्ट किया जाएगा।

*👉 दिनांक 03.11.2025 को वीवीआईपी के हल्द्वानी से नैनीताल भ्रमण के दौरान:–*

▫️ दिनांक 03-11-2025 को समय 08ः00 बजे से सायं 08.00 बजे तक और दिनांक 04-11-2025 को समय 08ः00 से सायं 08.00 बजे तक वीवीआइपी रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

▫️ शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी/रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

📍 वीवीआइपी के भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर यातायात रोका/डायवर्ट किया जाएगा।

▫️रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा अथवा रोका जाएगा।

▫️रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें व टैक्सी वाहनों को वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान रोडवेज/केमू स्टेशन व टैक्सी स्टैंड पर ही रोक दिया जाएगा।

▫️पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जाएगा।

▫️गौलापार से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर तिराहा गौलापार पर रोका जाएगा अथवा गौलापुल की ओर भेजा जाएगा।

▫️भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सलड़ी चौकी/चंदा देवी/अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा।

▫️वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा एवं शेष वाहनों को via भवाली–भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

▫️नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले शेष वाहनों को हनुमानगढ़ी से रूसी बैण्ड-2 होते हुए रूसी बैण्ड-1 से मंगोली होते हुए कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।

▫️भवाली/भीमताल की ओर से शहर हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से न्यूनतम 02 किलोमीटर पीछे भवाली की ओर रोका जाएगा।

▫️नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को रूसी बैण्ड-2 से डायवर्ट कर रूसी बैण्ड-1 होते हुए मंगोली से कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।

ALSO READ:  वीडियो-: कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शनों के बाद नैनीताल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद । राज्यपाल सहित अन्य ने राजभवन में की आगवानी ।

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को वाया भवाली, भीमताल मार्ग एवं षेश वाहनों को रूसी-2 से रूसी बैण्ड-1 से कालाढूंगी मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।

▫️रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को रूसी-2 में ही 200 मीटर पहले ही रोका जायेगा।

▫️वीवीआईपी के रूसी-2 पास करने पर षहर नैनीताल में वीवीआईपी रूट को जीरो जोन किया जायेगा।

▫️भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को टूटा पहाड भवाली रोड में रोका जायेगा।

▫️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, चीनाबाबा तिराहा, गोलघर एवं ऑल सेन्ट तिराहा से 50 मीटर पहले रोका जायेगा।

*👉दिनांक 04-11-2025 को वीवीआईपी के नैनीताल से भवाली भ्रमण के दौरान नैनीताल का टैफिक प्लानः-*

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

▫️वी0वी0आई0पी0 के भ्रमण के दौरान कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।

▫️शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️हल्द्वानी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी एवं टैक्सी स्टैण्ड तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️नं0-1 बैण्ड ज्योलीकोट की ओर से भवाली की ओर आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से 200 मीटर पहले ज्योलीकोट की ओर रोका जायेगा।

▫️भीमताल की ओर से नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनी बैण्ड-2 से 200 मीटर पहले, भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीबैण्ड-1 में रोका जायेगा।

▫️रामगढ़/घोड़ाखाल की ओर से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को रामगढ़ तिराहा/घोड़ाखाल तिराहा भवाली से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।

▫️भवाली गांव की ओर से भवाली/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क/रोका जायेगा।

▫️रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब होते हुए रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️अल्मोड़ा, बागेष्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली/कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️खैरना की ओर से कैंचीधाम/भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनीराम ढाबा पर रोका जायेगा।

ALSO READ:  कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिये जारी हुए अहम निर्देश ।

▫️पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर से वाया धारी होते हुए हल्द्वानी/भवाली को आने वाले समस्त वाहनों को वाया खुटानी भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️डॉट चौराहा से फांसी गधेरा होते हुए राजभवन की ओर वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

*👉दिनॉक- 04.11.2025 को वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान टैफिक प्लानः-*

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

▫️कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।

▫️ शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️ रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को कैलाखान मोड़ पर रोका जायेगा।

▫️ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से नैनीताल की ओर आने वाले वाहनों को रूसी-2 से रूसी-1 की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रूसी-2 पर रोका जायेगा।
ऽ मस्जिद तिराहा भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बीर भट्टी पुल से पहले रोका जायेगा।

▫️गौलापार की ओर से नैनीताल/भीमताल को आने वाले समस्त वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर/थाना गेट काठगोदाम पर रोका जायेगा।

▫️पनचक्की से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा व नगर निगम कट से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा अथवा रोका जायेगा।

▫️रोडवेज/केमू स्टेषन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त रोडवेज/केमू बसें/टैक्सी वाहनों को वीवीआईपी भ्रमण से 01 घण्टा पूर्व रोडवेज/केमू स्टेषन/टैक्सी स्टैण्ड पर ही रोका जायेगा।

▫️कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कैनाल रोड पर तिकोनिया से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।

▫️सितारगंज बस अड्डा/राजपुरा की ओर से आर्मी गेट की ओर आने वाले समस्त वाहनों को आर्मी गेट से 100 मीटर पहले राजपुरा की ओर रोका जायेगा।

▫️सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट में फ्लीट प्रस्थान के दौरान पड़ने वाले विभिन्न कटों एवं लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

*सम्मानित जनता से अपील है कि कृपया दिनांक 03.11.2025 एवं 04.11.2025 को उपरोक्त यातायात प्लान को देखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें।*

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page