नैनीताल । मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के निकट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर व उससे जुड़े भवन में मंगलवार की शाम आग लग गई । यह भवन लकड़ी का बना है । जिससे कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई ।

 

 

आग बुझाने के लिये मल्लीताल पुलिस,एस डी आर एफ़ व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है । लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है । इस भवन के आसपास कई होटल भी हैं ।

रात 9.20 बजे नैनीताल पुलिस ने जारी किया प्रेस बयान ।

 

🚨*तेज़ रेस्पॉन्स… त्वरित नियंत्रण – नैनीताल पुलिस व फायर सर्विस की संयुक्त कार्यवाही*

ALSO READ:  बनभूलपुरा दंगा-: मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई । 3 लोगों को मिली जमानत ।

*आग पर पाया पूरी तरह काबू, कोई जनहानि नहीं*

नैनीताल क्षेत्र में चीनाबाबा चौराहे के पास होटल दीना के ऊपर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जो कि बन्द था में लगी आग की सूचना पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ० मंजुनाथ टीसी* ने तत्काल संज्ञान लेते हुए *सीएफओ नैनीताल श्री गौरव किरार* को फायर यूनिट के साथ मौके पर भेजा।

भीमताल, भवाली, हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड की टीमें, SDRF और पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे।

संयुक्त टीमों की तेज़ी और प्रोफेशनल एक्शन के चलते आग पर कम समय में नियंत्रण पा लिया गया।
टीमों के अथक प्रयास, त्वरित समन्वय और रेस्क्यू ऑपरेशन से *आग पर कम समय में पूरी तरह काबू पा लिया गया।*

ALSO READ:  ड्रोन से लिया गया वीडियो--: डेमोग्राफिक चेंज पर बड़ा एक्शन । पुछड़ी में चला बुल्डोजर । अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाई से दहशत का माहौल ।

✔ *किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।*
✔ *स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।*
✔ *अफवाहों पर ध्यान न दें—आग बुझा दी गई है, क्षेत्र सुरक्षित है।*
✔*अतिरिक्त सावधानी के रूप में 2 फायर टेंडर और फायर टीम्स पूरी रात मौके पर तैनात रहेंगी।*
✔*स्थिति पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।*

नैनीताल पुलिस लोगों से अपील करती है कि *किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएँ*, और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*

 

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page