नैनीताल । द न्यू क्लब नैनीताल के तत्वाधान में रविवार को 14 वीं ‘ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन न्यू क्लब परिसर में किया गया। जिसमें नैनीताल तथा आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के लगभग 700 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उदघाटन प्रातः 10 बजे डॉ.सरस्वती खेतवाल अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल द्वारा किया गया। अतिथियों का न्यू क्लब के अध्यक्ष डा. महेन्द्र पाल व सचिव रितेश साह स्वागत द्वारा किया गया एवं क्लब की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी। चित्रकला प्रतियोगिता में विधायक सरिता आर्या भी पहुंची ।
प्रतियोगिता का आयोजन टाईनी टाटस, सब जूनियर जूनियर, जूनियर मध्य एवं सीनियर वर्गों में किया गया। प्रतियोगिता के विषय वन्य जीव, विज्ञान, लोक संस्कृति एवं खेल आदि थे। टाईनी टोटस एवं सब जूनियर में प्रतिभाग कर रहे छात्रों हेतु कोई विषय नहीं था। जबकि अन्य वर्ग के प्रतिभागी द्वारा निर्धारित विषयों पर चित्र उकेरे गये।
प्रतियोगिता की संयोजक अंजू जगाती द्वारा बताया गया कि चित्रों की प्रदर्शनी 3 नवम्बर को सॉय 4:30 से न्यू क्लब नैनीताल के हॉल में लगाई जायेगी, तथा तीन निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ट चित्रों का चयन किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को 5 नवम्बर को शाम 5 बजे न्यू क्लब नैनीताल में पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर न्यू क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजीव लोचन साह, कै० भगवान लाल साह जी, बृज मोहन सिंह बिष्ट, आलोक साह, डा० मनोज बिष्ट, कुन्दन बिष्ट, नीलू एलहेन्स, अजय एलहेन्स, मुदित जगाती, मोहित जगाती, आलोक साह, ज्योत्सना जगाती, गौरव शर्मा, आलोक चौधरी, दिग्विजय साह, नागेन्द्र साह, सिकन्दर अली, अजय बिष्ट, विनय साह, अमर जगाती, ज्योत्सना, मोना साह, चन्दन सिंह बिष्ट, एडवोकेट प्रभाकर जोशी, पूरन बिष्ट, अनिल सनवाल, के०एल० वर्मा,मोहित लाल साह तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक डॉ. सोबन सिंह ने किया ।
सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल के छात्रों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।


