महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाले एन डी ए गठबंधन की आंधी, झारखंड में इंडिया गठबंधन को बढ़त ।
केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत पर निर्णायक बढ़त बना ली है । जिससे भाजपाई खेमा उत्साहित नजर आ रहा है । यहां निर्दलीय प्रत्याशी चौहान ने मुकाबला काफी दिलचस्प बनाया है । वे शुरुआती राउंड में दूसरे नम्बर पर थे ।
केदारनाथ – मतगणना-
भाजपा – 6665
कांग्रेस – 4376
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 4875
भाजपा – 2289 वोटों से आगे
दोपहर में घोषित परिणामों में यहां भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5623 मतों से पराजित किया है ।
उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में 7 राउंड की गिनती के बाद भाजपा 8 सीटों व सपा 2 सीट पर आगे है ।
महाराष्ट्र में एन डी ए गठबंधन भारी बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापिसी करने जा रहा है । यहां रुझानों में एन डी ए, ने बहुमत हासिल कर लिया है ।
झारखंड में इंडिया गठबंधन ने बढ़त बनाई है ।