नैनीताल । बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल में आज  बाल दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी, तभी नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल अचानक ही अपने साथ केक एवं चॉकलेट लेकर विद्यालय में पहुंच गई । जिन्हें देखकर बच्चों एवं अध्यापकों में खुशी का माहौल बन गया ।

विद्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस की तैयारी में सहयोग किया तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र का अनावरण किया गया ।उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा फिर बच्चों को अपने हाथों से ही केक खिलाया । जिससे विद्यालयों के बच्चे काफी खुश थे ।डॉक्टर खेतवाल द्वारा बच्चों के साथ बैठकर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने की नसीहत दी। डॉक्टर खेतवाल द्वारा बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की बच्चों द्वारा बच्चों ने बताया गया कि बरसात में छत से अत्यधिक पानी टपकता है तथा लड़कियों के लिए अलग शौचालय की मांग रखी । जिस पर उनके द्वारा विद्यालय छत की मरम्मत एवं बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय बनाने की घोषणा कर डाली ।बच्चों द्वारा उन्हें बताया गया कि आज बच्चे केव गार्डन भ्रमण पर जा रहे हैं इस पर नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी अभी एक आवश्यक बैठक है नहीं तो वह भी अवश्य ही उनके साथ केव गार्डन चलती तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि भविष्य में बच्चों के किसी भी भ्रमण कार्यक्रम में वो अवश्य साथ चलेगी ।

ALSO READ:  स्व.कैलाश बिष्ट स्मृति महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कल 11 नवम्बर से फ्लैट मैदान में होगा शुरू । शहर की 10 टीमें ले रही हैं टूर्नामेंट में हिस्सा ।

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बच्चों के बीच 2 घंटे से अधिक का समय बिताया गया इसके उपरांत सभी बच्चे केव गार्डन भ्रमण हेतु निकल गए।

ALSO READ:  महत्वपूर्ण है उत्पन्ना एकादशी। इसी एकादशी से ही प्रारंभ किए जाते हैं एकादशी व्रत।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुशील टम्टा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर आलोक जोशी, मंजू पांडे, कुमारी ज्योति तिवारी, सरिता त्रिपाठी, अजय रावत, भुवन फुलारा, दीपा आदि  अध्यापक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता त्रिपाठी द्वारा किया गया । उनके द्वारा बच्चे मन के सच्चे सुंदर गीत को भी गया गया।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page