स्थानीय लोगों को है छूट-:
नैनीताल । नैनीताल लेकब्रिज चुंगी की वसूली बढ़े दरों में किये जाने के नैनीताल पालिका बोर्ड के निर्णय का 28 जून को गजट नोटिफिकेशन हो गया है । अब नगर पालिका इसे लागू करने को स्वतंत्र है । सम्भावना है कि लेकब्रिज चुंगी की ये दरें तत्काल लागू की जाएंगी । इन दरों के लागू होने के बाद अब नैनीताल में प्रवेश करना कई गुना महंगा हो जाएगा । अब तक लेकब्रिज चुंगी शुल्क 110 रुपया था
नोटिफिकेशन-