नैनीताल । एरीज कर्मचारी संघ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एरीज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत परिसर के एस टी रडार के निकट विभिन्न प्रजाति के 50 वृक्ष लगाये गये । वृक्षारोपण में एरीज के कर्मचारी एवं शोध पार्षद की अहम भूमिका रही।
वृक्षारोपण में बलदियाखान रेंज के वन विभाग के कर्मचारी,, एरीज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं महासचिव उदय सिंह रावत एवं अन्य सदस्य की प्रमुख भुमिका रही। कर्मचारी संघ के सदस्य प्रदीप चक्रबर्ती पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार संगठन ‘नैहाटि सन्निधि’ से भी जुड़े हुए हैं। यह संगठन पर्यावरण अनुकूल कलम तैयार करता है, कलम के अन्दर पौधे के बीज होता है। इस ‘ यूज एंड थ्रो ‘ कलम को इस्तेमाल के बाद जमीन में जहां फेंका जाता है वहां कलम की बीज मिट्टी में मिल जाती है, और नए पौंधे को जन्म देती है। पर्यावरण के लिए यह कलम लाजबाव है।
आज कर्मचारी संघ ने इस बायो डिग्रेडेबल कलम का वितरण भी एरीज में किया