नैनीताल । भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर शिल्पकार सभा द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
   इस मौके पर डॉ० अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । बाद में शिल्पकार सभा के अंबेडकर भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें वक्ताओं  ने बाबा सोहब डॉ० भीमराव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में बताया। उनके द्वारा दिए गए संविधान के माध्यम से वंचित वर्ग को उनके अधिकार दिलाए गए। इन वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य डॉ० अम्बेडकर ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र व संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया ।
  इस अवसर पर रमेश चन्द्र, श्याम नारायण पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल, एन० आर० आर्य, गिरीश चन्द्र आर्य,पनी राम आर्य, के०एल०आर्य, भगवत प्रसाद, रामनारायण,राजेन्द्र प्रसाद, रमेश चन्द्रा,संजय कुमार,राजेश लाल,विजय कुमार,जितेन्द्र टम्टा,संजय कुमार,रोहित कुमार,महेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page