2 मई व 6 मई के आदेश–:

नैनीताल ।  नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मो.उस्मान की पत्नी हुसन बेगम की याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट द्वारा 2 मई व 6 मई को जारी आदेश अब हाईकोर्ट की बेवसाइड में उपलब्ध हैं । जिससे जनसामान्य में कोर्ट के आदेश को चल रही चर्चाओं में विराम लगा है ।

6 मई को हुई सुनवाई में पीड़िता नाबालिग बच्ची के  अधिवक्ता  शिव भट्ट ने आशंका व्यक्त की कि जांच पोक्सो अधिनियम के अनुसार नहीं चल रही है।

ALSO READ:  आशा वर्कर्स को पल्स पोलियो अभियान में मिलने वाले प्रतिदिन के मानदेय में कमी करने से आशा वर्कर्स में भारी रोष । आशा वर्कर्स यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जताया रोष । मुख्यमंत्री को दिलाई 4 साल पहले किये गए वायदे की याद ।

 

इसके विपरीत, एस.एस.पी. ने बताया कि पहले जांच अधिकारी महिला उपनिरीक्षक थी तथा बाद में, जब यह ज्ञात हुआ कि पीड़िता अनुसूचित जाति समुदाय से है, तो जांच अब राजपत्रित रैंक के अधिकारी अर्थात पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी गई है।

 

इन मुद्दों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने एस.एस.पी., नैनीताल को निर्देश दिया है कि वे द्वि-साप्ताहिक आधार पर व्यक्तिगत रूप से जांच की समीक्षा करें तथा इस न्यायालय को हर तिमाही में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ALSO READ:  लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने आयोजित की अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता । प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निर्मला एकेडमी गेठिया व सीनियर वर्ग में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की टीम रही प्रथम ।

 

इस बीच नगर पालिका द्वारा नोटिस वापस लिए जाने के मद्देनजर, रिट याचिका प्रार्थना, विशेष रूप से प्रार्थना संख्या 2, विचार के लिए निष्प्रभावी हो गई है ।

हाईकोर्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को दिए गए  निर्देश के मद्देनजर मामले को अगली सुनवाई हेतु  05.08.2025 को सूचीबद्ध किया है ।

6 मई का आदेश–:

 

 

2 मई के आदेश–

 

 

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page