नैनीताल । युगमंच के निर्देशक ज़हूर आलम को बुधवार को विज्ञान भवन दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी अवार्ड प्रदान किया । जिसमें उन्हें ताम्र पत्र, अंगवस्त्र और पुरस्कार राशि प्रदान की गई । ज़हूर आलम को यह पुरस्कार नाट्य विधा में सर्वश्रेष्ठ नाट्य निर्देशन के लिए प्रदान किया गया । इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान हुआ ।
इस समारोह में विभाग के मंत्री व बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे ।
जहूर आलम को यह सम्मान मिलने पर रंगकर्मियों में खुशी का माहौल है ।