नैनीताल । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज 3 नवम्बर की अपरान्ह में सवा चार बजे नैनीताल पहुंचेगी । उनके नैनीताल पहुंचने के तय समय से करीब 4 घण्टे पहले यानी दोपहर 12.30बजे से ई रिक्शों का संचालन बन्द कर दिया गया है । इसके अलावा माल रोड में अन्य वाहनों की आवाजाही भी काफी सीमित है । स्थानीय लोग आज काफी कम संख्या में वाहनों से निकले हैं ।
हल्द्वानी व भवाली रोड में भी आज लोगों की आज काफी कम आवाजाही है । जिस कारण रोडवेज की गाड़ियां व अन्य वाहन कम संख्या में चल रहे हैं । हल्द्वानी रोड को दोपहर बाद 3 बजे से जीरो जोन घोषित किया गया है ।


