नैनीताल । बी डी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी के खिलाफ दायर जनहित याचिका की बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश  कुमार कोर्ट में पेश हुए । इस दौरान कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ता विकास बहुगुणा की ओर से बी डी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से सम्बंधित 11 पेज की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश हुई । इस रिपोर्ट में बी डी पांडे अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी व अन्य कमियों का उल्लेख करते हुए उन्हें दुरस्त किये जाने का आग्रह किया गया है ।

  सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को नैनीताल मुख्यालय के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने व कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य सचिव ने इस रिपोर्ट पर कार्यवाही हेतु एक माह का समय मांगा है । जिस पर मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सरकार को एक माह का समय देते हुए इस याचिका की सुनवाई के लिये 6 जुलाई की तिथि तय की है ।

   नैनीताल के बी डी पांडे जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने के खिलाफ मल्लीताल निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक अशोक साह उर्फ गुरु जी की जनहित याचिका पर बुधवार को  हाईकोर्ट ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इस मामले में अधिवक्ता विकास बहुगुणा को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर उनसे अस्पताल का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था । कोर्ट कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दे दी है । जिसमें चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ की कमी सहित कई अन्य कमियों का उल्लेख है । जिन्हें तत्काल दुरस्त करने की आवश्यकता बताई गई है ।
 अशोक शाह उर्फ गुरु जी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उन्हें छोटी से छोटी शिकायतों के लिए उच्च न्यायलय की शरण लेनी पड़ी रही है। बी डी पांडे अस्पताल जिले का मुख्य होने के बाद भी छोटी छोटी बीमारियों के लिए सीधे हल्द्वानी भेज दिया जाता है। इस अस्पताल में जिले  के इलाज कराने हेतु दूर दराज से कई मरीज आते हैं परंतु उनकी जांच करके हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। गुरु जी ने उच्च न्यायलय की खण्डपीठ से प्रार्थना की है कि इस अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों । ताकि दूरदराज से आने वाले लोगो को उचित समय पर इलाज मिल सके। याचिका कर्ता की ओर से अकरम परवेज ने पैरवी की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page