नैनीताल। मल्लीताल में एक अधेड़ उम्र की महिला लोगों के सामान और वाहनों को अपना बताकर हंगामा खड़ा कर रही है। इस महिला बी.डी.पाण्डे अस्पताल के डॉक्टर अज़हर का बैग छीनते हुए कैमरे में कैद हो गई। काफी देर चले इस हंगामे के बाद बड़ी मुश्किल से उस महिला से डॉक्टर ने लैपटॉप के साथ बैग को हासिल कर सके। महिला को बमुश्किल अस्पताल से लोगों ने बाहर खदेड़ा। एक अन्य मामले में यही महिला एक स्कूटी को अपना बताने लगी। यहां इस महिला ने एक नीले रंग की स्कूटी को अपना बताया और फिर हंगामा खड़ा होने पर लोगों से भीड़ नहीं लगाने को कहा। महिला ने स्कूटी संख्या यू.के.04 वाई 5706 को अपना बताना शुरू कर दिया। महिला ने स्कूटी उसके असली मालिक को देने से इनकार कर दिया और स्कूटी का नंबर पूछे जाने पर थाने जाकर जानकारी लेने की धमकी दे दी। इस बीच महिला को देखकर वहां मौजूद स्कूटी मालिक के बच्चे भी डर गए रोने लगे, जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि मल्लीताल बाजार में भी उक्त महिला ने इसी तरह अलग अलग हरकतें कर हंगामा मचाते नजर आई।