नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात को पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ चालानी कारवाई की है।
बता दें कि मल्लीताल के गाड़ी पड़ाव व आयारपाटा क्षेत्र में शराबियों व नशेडिय़ों से लोग परेशान हैं। लोगों की शिकायत के बाद मंगलवार की शाम को मल्लीताल में पुलिस ने शराबियों व नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने मल्लीताल पर्दाधारा व गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान कई लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पिलाते मिले। पुलिस को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। लेकिन पुलिस ने भागने वालों को पकड़ लिया।
एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पिलाने वाले पॉपुलर कंपाउंड निवासी आजाद, नंदकिशोर, मुराद अली, सलमान, सोनू यादव, सात नंबर निवासी जीवन, नाजीर, शशिभूषण तथा तल्लीताल निवासी रंग बहादुर तथा राजभवन कंपाउंड निवासी संजय, गाड़ी पड़ाव निवासी मुमतियाज, बाबू लाल, मुमताज अली, राजेश के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।