नैनीताल । विगत देर रात्रि एक कार व ट्रक में हुई टक्कर से कार में सवार एक किशोर की मौत हो गई । जबकि 3 अन्य घायल हो गए । घायलों को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसमे से एक कि स्थिति अधिक खराब होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है ।
( गर्व बगडवाल)
चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट श्याम सिंह बोरा ने बताया कि विगत रात्रि करीब 10.10 बजे उन्हें गेठिया पड़ाव में कार दुर्घटना की सूचना मिली । इस कार की (संख्या-यू के 04 टी ए 7325) से टक्कर हुई थी । जिससे उसमें सवार गर्व बगडवाल उम्र 16 वर्ष पुत्र मनोज बगडवाल, लोकेश पतलिया पुत्र विशन सिंह, मानस रावत पुत्र किशन रावत, पंकज पतलिया पुत्र दान सिंह सभी निवासी कुरियागांव गेठिया घायल हो गए । पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से निकालकर हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया । लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही गर्व बगडवाल की मौत हो गई । जिसे परिजन वापस घर ले आये । जिसका आज सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु नैनीताल भेज गया ।
बताया जा रहा है कि घायलों में एक युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे इलाज के लिये राममूर्ति अस्पताल बरेली भेजा गया है ।