नैनीताल । डीएसबी परिसर नैनीताल के एनसीसी कैडेट लोकेश कोठारी ने सफलता का परचम लहराते हुए जी पी एस रिलायंस सुरक्षा ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है ।
लोकेश कोठारी (UKSD 2012/73126) पुत्र केदार दत्त कोठारी जाडा पानी, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी तथा एमएससी भौतिक विज्ञान से शिक्षा प्राप्त की है ।2012 बैच के कैडेट लोकेश कोठारी ने जीपीएस रिलायंस में पासिंग आउट परेड के 29–30 बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डीएसबी परिसर के साथ साथ अपने माता पिता अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर निर्देशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासन व कंपनी कमांडर मेजर एचसीएस बिष्ट (आर्मी विंग ए एन ओ) तथा सब लेफ्टिनेंट रितेश शाह (नेवल विंग) प्रो0 सूचि बिष्ट (भौतिक विज्ञान) ,शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी ,प्रो0 संजय पंत तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल मलांगी  ने सिक्योरिटी ऑफिसर बने लोकेश कोठारी को व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी । उनकी इस उपलब्धि से  कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठियाल कोठिया ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में द्वितीय पुरस्कार, मैराथन में प्रथम पुरस्कार, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट व रिपब्लिक डे परेड में प्रतिभाग कर कई अन्य पुरस्कार प्राप्त किये । वह पासिंग आउट परेड में टीम सार्जेंट मेजर रहे । सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठारी की पोस्टिंग गुजरात में हुई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page