नैनीताल । कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड नैनीताल की बालिका शाखा मल्लीताल नैनीताल में बैंक नेटवर्क के 26वें ऑन साईट एटीएम का सोमवार को शुभारम्भ हुआ ।
इस नए ए टी एम का शुभारंभ बैंक के पूर्व संचालक चनराम एवं मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रप्रभा साह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह, शाखा प्रबंधक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुनील साह, संजीव राणा, दिनेश जोशी, बैंक के आई टी विभागाध्यक्ष अखिल साह, व्यवसाय विकास प्रमुख कुमाँऊ पर्वतीय क्षेत्र पवन साह एवं बैंक के अन्य कर्मचारी सहित बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।