देहरादून । डी.एस.ओ.आई देहरादून में सम्पन्न उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर-मेजर जनरल संजय पुरी (विशिष्ट सेवा मेडल) अध्यक्ष चुने गए ।
इसके अलावा नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पी.सी त्यागी (आई.एफ.एस) सचिव डॉ. हरीश कुमार (एफ.आर.आई)
कोषाध्यक्ष पी.के गुप्ता (फ्रीमा) संयुक्त सचिव सुमेरू बहुगुणा कार्यकारणी सदस्य एस.जी भार्गव, कर्नल ए.एस बेरी, कर्नल के.एस बिष्ट (पिथौरागढ ), कर्नल ओलिवर सिंह, कर्नल सतपाल अहलावत(रूड़की), डॉ सुनील चंद ठाकुर, पंकज पालीवाल(नैनीताल), डाॅ चारू शर्मा (महिला प्रतिनिधि) चुने गये ।
चुनाव से पूर्व बैठक में गत वर्ष एसोसिएशन के कार्यों की समीक्षा की गई । जिसमें यू.जी.एफ में भिन्न भिन्न जिले से प्रतिनिधियों का समावेश कर गोल्फ की पहुँच तथा तालमेल में मदद , उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन(यू.जी.एफ) ने बीते साल दो आई.जी.यू जूनियर मैच तथा एक अमैचर टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया । इस टूर्नामेंट में आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों की फीस भी माफ की गई। यू.जी.एफ के सेक्रेटरी डॉ. हरीश कुमार ने इसी वर्ष अन्तरराष्ट्रीय “आर एण्ड ए” के प्रतिनिधि से मुलाकात कर भारत मे गोल्फ को और बेहतर बनाने की बात कही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी गोल्फ के प्रोत्साहन के विषय मे वार्तालाप हुई। सैंतीसवें राष्ट्रीय खेल मे पहली बार गोल्फ मे उत्तराखंड के मनन महाजन तथा उत्कर्ष नेगी इस बार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके अलावा हाल ही में राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल मे आयोजित इन्टर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट मे बालक वर्ग मे सेंट जोसेफ, नैनीताल तथा बालिका वर्ग में सेंट मैरी कान्वेंट नैनीताल विजेता रहे।