नैनीताल । रन टू लिव संस्था द्वारा “द्वितीय रन टू लिव ट्राईथलोन” प्रतियोगिता 14 अप्रैल को नौकुचियाताल में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में स्विमिंग,साइकिलिंग व दौड़ होगी । प्रतियोगिता व्यक्तितगत व टीम श्रेणी में होगी जिसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमशः 10 हजार,7 हजार व 5 हजार का नकद पुरुष्कार दिया जाएगा ।

 

   रविवार को नैनीताल वोट हाउस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में रन टू लिव संस्था के संस्थापक अंतरष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, प्रतियोगिता के संयोजक सागर देवराड़ी व सुधीर वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता में  “ट्राईथलोन” प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत दी । बताया कि पिछले साल यह प्रतियोगिता नैनीताल में हुई थी । लेकिन नैनी झील में तैराकी प्रतिबंधित होने के कारण इस वर्ष यह प्रतियोगिता नैनीताल से बाहर नौकुचियाताल में करनी पड़ी है । बताया कि प्रतियोगिता में 500 मीटर की तैराकी,20 किमी साइकिलिंग व 10 किमी की दौड़ होगी । जिसकी शुरुआत नौकुचियाताल से होगी और समापन जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में होगा । दौड़ नौकुचियाताल से टी आर सी भीमताल व जी डी गोयनका स्कूल तक होगी । जबकि साइकिलिंग जंगलिया गांव मार्ग में होगी ।
  बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । टीम श्रेणी में अभी तक इंडियन आर्मी सहित चार टीमों ने सहमति दी है । जिसके लिये रजिस्ट्रेशन जारी हैं । जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी में अधिकतम 100 प्रतिभागियों व टीम श्रेणी में 25 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा । प्रवेश शुल्क व्यक्तिगत श्रेणी में 1 हजार व टीम श्रेणी में 1 हजार पांच सौ रुपये है ।
  पत्रकार वार्ता में भरत अधिकारी व नरेंद्र रावत भी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page