नैनीताल। अतिक्रमण की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर देने के सम्बन्ध में कुमाऊं आयुक्त व शासन के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका नैनीताल ने गुरुवार अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी के नेतृत्व में घोड़ा स्टैंड बारापत्थर, तिब्बती बाजार तथा न्यू पालिका बाजार समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण चिन्हित किया साथ ही पर्यटक स्थलों में हुए अतिक्रमण को हटाया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया निरीक्षण के दौरान न्यू पालिका बाजार और तिब्बती बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई, जिसके बाद व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण 24 घंटे में हटाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पालिका की टीम बिना कार्रवाई के वापस लौट आई।
इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने न्यू पालिका बाजार और तिब्बती बाजार के दुकान स्वामियों को निर्देश दिए कि जिन लोगो को दुकानें आवंटित हुई हैं वही अपनी दुकानों में व्यवसाय करें। अगर कोई दूसरा व्यक्ति दुकान किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर दुकान लगाता मिला तो उसके दुकान का आवंटन रद्द किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग निर्माण और फड़ बाजार संचालित किए जाने के लिए संभावनाएं तलाशी। अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया शहर का पंत पार्क क्षेत्र नॉन वेंडिंग जोन है, जहां पर इन दिनों फड़ व्यवसाय संचालित हो रहा है जिन्हें व्यवस्थित किए जाने को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार वेंडिंग जोन चिन्हित किया जा रहे हैं ताकि पंत पार्क क्षेत्र से फड़ व्यवसाईयों को वेंडिंग जोन में भेजा जा सके। इस दौरान शिवराज सिंह नेगी,सुनील खोलिया,हिमाँशु चंद्रा तथा कमल कटिहार समेत अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।