नैनीताल । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एल पी एस स्कूल प्रांगण में शनिवार को एल पी एस दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के हेड बॉय एवं विभिन्न हॉउस के अध्यक्ष और सचिव नियुक्त किए गए । कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य /प्रबंधक भुवन त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को पदों का आवंटन किया गया।  जिसमें स्कूल कप्तान मानस पचाई, स्कूल उपकप्तान गर्वित टम्टा,
गेम्स कैप्टन विनय मेहरा,
गेम्स वाइस कैप्टन हर्षजीत चंद्र,
ग्रीन हाउस कप्तान आकाश अग्रवाल,
ग्रीन हाउस के उप कप्तान मोहित चमियाल, रेड हाउस कप्तान कुलदीप फर्त्याल, रेड हाउस उप कप्तान जिज्ञासु जोशी, येलो हाउस के कप्तान अर्णव पंत, येलो हाउस उप कप्तान सिद्धार्थ बिष्ट, ब्लू हाउस कप्तान राहिल कन्याल, ब्लू हाउस के उपकप्तान भरत सुप्याल, डेस्कॉलर प्रीफेक्ट राहुल शर्मा और प्रियांशु मठपाल, सांस्कृतिक सचिव मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष सांस्कृतिक सचिव सुयश शर्मा, मध्य सांस्कृतिक सचिव नमन जोशी, कनिष्ठ उप सांस्कृतिक सचिव भव्य मेहरा, अंग्रेजी पत्रिका के संपादक आशीष अधिकारी, हिंदी पत्रिका के संपादक ओजस जोशी,
ईको क्लब के प्रमुख देवराज नेगिक, सह प्रमुख साहिल आर्य, साइंस क्लब के प्रमुख ध्रुव बिष्ट, सह प्रमुख लक्ष्य पाठक,.क्रिएटिविटी क्लब के प्रमुख अनंत जिंदल, कोहेड आयुष भारती,
इंग्लिश लैंग्वेज क्लब हेड माधव वशिष्ठ,सह प्रमुख मनन नीखरे,
हिंदी भाषा के प्रमुख कार्तिक तिवारी,
सह-प्रमुख आयुष कुमार को बनाया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधक भुवन त्रिपाठी और स्कूल शिक्षक कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page