नैनीताल । एजी ऑफिस हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में आयोजित 11वीं ज्यूडिशियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट यू पी सी एल देहरादून ने जीत लिया है । सोमवार को डी एस ए ग्राउंड में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यूपीसीएल देहरादून और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नैनीताल के मध्य खेला गया ।  जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए यूपीसीएल देहरादून की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाये । जिसमें सर्वाधिक विपिन ने 28, रजत ने 13 रन बनाए । डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नैनीताल  की ओर से हिमांशु ने तीन, पवन, विक्रम और कमलेश ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किये । जवाब में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 107 रन ही बना पाई । जिसमें सर्वाधिक 39 रन कमलेश व 14 रन सुमित ने बनाए । यूपीसीएल की ओर से प्रकाश, अक्षय, किरण, अंकित ने दो-दो खिलाड़ी आउट किये । आज के मैच के निर्णायक आनंद मेहता और सतीश उपाध्याय, स्कोरर अर्जुन थे । मुख्य अतिथि एमसी पन्त सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट, भूतपूर्व अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।  इस अवसर पर बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सिविल कोर्ट के आशिक को व बेस्ट विकेट कीपर देहरादून के विशाल, बेस्ट बॉलर देहरादून के किरण रहे । मैन ऑफ द मैच विपिन तोमर देहरादून व मैन ऑफ द सीरीज विक्रम सिविल कोर्ट नैनीताल रहे । जबकि शतक के लिए भास्कर बिष्ट, हैट्रिक के लिए मोहम्मद जावेद को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सचिव जय कृष्ण लखेड़ा, अध्यक्ष श्री जीना, भुवन बिष्ट, अर्जुन संदीप, पुष्कर, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे । संचालन नवीन पांडे ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page