नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा 122 वें श्री नंदा महोत्सव नैनीताल के भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं । यह महोत्सव 8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा ।

श्री रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महोत्सव की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी ।  बताया कि महोत्सव का 8 सितम्बर को  दिन में उद्घाटन होगा । जिसमें स्थानीय विधायक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल रहेंगे । जिसके बाद भक्तों का दल कदली वृक्ष लेने रोखड़ जाएगा और 9 सितम्बर को कदली वृक्ष नैनीताल लाये जाएंगे उस दिन नैनीताल में कदली वृक्षों को भव्य शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण कराया जाएगा । 10 सितम्बर को मूर्ति निर्माण होगा और 11 सितम्बर को नन्दाष्टमी का मुख्य पर्व होगा जबकि 15 सितम्बर को डोला विसर्जन का मुख्य पर्व होगा ।

ALSO READ:  दीवाली अवकाश-: उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा । 1 नवम्बर को अवकाश की मांग ।

सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया की महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक दल व सभा के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तो छोलिया दल भी होंगे ।1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा 1926 से श्री नंदा देवी महोत्सव का आयोजन करती आ रही है । उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं परंपराओं का निर्वहन तथा उसके संरक्षण का काम श्री राम सेवक सभा कर रही है । इस वर्ष कदली का वृक्ष रोखड , थापला मंगोली से लाया जाएगा तथा यशपाल रावत द्वारा दिए गए 21 पौधे रोपे जायेंगे ।कदली नगर भ्रमण ,लोकगीत प्रतियोगिता ,क्विज , लोक पारंपरिक कलाकार देवरा मूर्ति निर्माण , पांच आरती ,महा भंडारा,सुंदर काण्ड ,विश्व शांति हेतु हवन सहित ताल चैनल एवम यू ट्यूब से सीधा प्रसारण प्रमुख भाग होंगे । मूर्ति निर्माण का कार्य चंद्र प्रकाश साह , आरती सम्मल, मोनिका साह द्वारा किया जायेगा। यूनेस्को के हेरिटेज साइट में महोत्सव शामिल हो इसके लिए सिग्नेचर अभियान चलाया जाएगा ।

ALSO READ:  वाजिब सवाल-: नैनीताल का टिफिन टॉप क्षेत्र तीन माह से बन्द क्यों ? आंखिर कब तक रहेगा बन्द ?

महोत्सव को राजकीय महोत्सव ए श्रेणी होने पर सरकार का धन्यवाद किया गया । महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण तथा गंदगी न हो तथा पॉलीथिन बंद रहेगा । प्रो. ललित तिवारी ,मुकेश जोशी तथा हरीश राणा को मेला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है । प्रेस वार्ता में सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल चौधरी ,मुकेश जोशी मंटू ,भुवन बिष्ट , देवेंद्र लाल साह ,मोहित साह ,आनंद बिष्ट ,गोधन सिंह , गिरीश भट्ट, प्रो ललित तिवारी उपस्थित रहे । सभा परिवार ने महोत्सव में सभी श्रद्धालू को आमंत्रित किया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page