कूटा ने दिया ज्ञापन ।
नैनीताल ।  उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने रविवार को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की।
 सचिव डॉ. सिन्हा के विश्व विद्यालय आगमन पर कुलसचिव एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने डॉ. सिन्हा का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान संकायाध्यक्ष, बायोमेडिकल साइंसेज, डॉ. महेंद्र राणा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रगति आख्या में शोध, नवाचार, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चल रहे शैक्षणिक सुधारों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय उत्तराखंड के शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लगातार स्वयं को अद्यतन रखना चाहिए, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जीवन में सीखने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है, और जो व्यक्ति समय के साथ अपने ज्ञान और कौशल को अपडेट करता है, वही सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आधुनिक युग में प्रतिस्पर्धा और तेज़ी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के लिए लगातार सीखने और नवाचार को अपनाना बेहद आवश्यक है।
इसी के साथ सचिव डॉ. सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शासन स्तर पर जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, उसमें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में निदेशक डी.एस.बी. परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. एच.सी.एस बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. एम.एस. मावरी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. बीना पांडे, प्रो. अमित जोशी और प्रो. आशीष तिवारी के साथ ही सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. दीपक पांडे, नोडल अधिकारी समर्थ डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के बाद सचिव डॉ. सिन्हा ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर का दौरा किया और मान्यता, वित्त, प्रवेश, परीक्षा, शोध आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
 कूटा व उटा ने दिया ज्ञापन ।
नैनीताल ।  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविधालय शिक्षक संघ  उटा के शिष्टमंडल ने  नैनीताल में उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा से मुलाकात की तथा ज्ञापन दिया ।  कूटा ने सचिव से आग्रह किया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार 10 वर्ष की संविदा सेवा कर चुके प्राध्यापक एवं  कर्मचारियों को विनियमित किया जाय और नियमिय होने तक संविदा में कार्य कर रहे प्राध्यापकों का वेतन 57700 करने का शासनादेश किया जाय ।  10 वर्ष प्रोफेसर सेवा पर लेवल 15 दिया जाय एवं आवास की मरम्मत हेतु   तथा नए आवास हेतु 20 करोड़  का  अनुदान दिया जाय । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के  व्यावसायिक पाठ्यक्रमों लिए इंडस्ट्री तथा विश्वविद्यालयों में करार किया जाय ।  कूटा ने सचिव का धन्यवाद भी किया । शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ,डॉ रिशेंद्र कुमार, डॉ हर्ष चौहान शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page