नैनीताल । शनिवार की मध्य रात्रि नैनीताल हल्द्वानी हाइवे में नैना गांव व बेलुवाखान के बीच बरेली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि 3 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात करीब सवा बारह बजे बजे एक वैगनआर कार संख्या यू पी 25 डी डी 4750 के नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिरने की सूचना डी सी आर को मिली । जिसके तुरंत बाद थाना तल्लीताल और ज्योलीकोट चौकी पुलिस, फायर सर्विस और एस.डी.आर.एफ.की टीम भी घटनास्थल में पहुँची और म रेस्क्यू अभियान चलाया गया और 200 मीटर गहरी खाई से 4 घायलों को बाहर निकालकर 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से बी.डी.पाण्डेय अस्पताल नैनीताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी सेवा मेंब तैनात डॉक्टर ने घायल 26 वर्षीय मौजूम खान को मृत घोषित कर दिया । जबकि 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं । बताया गया है कि ये पर्यटक बरेली से नैनीताल आ रहे थे ।
घायलों की सूची-:
1- युवराज पुत्र कपिल निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 17 वर्ष
2- पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष
3- आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 42 वर्ष,(ड्राइवर)।