*तल्लीताल क्षेत्रांतर्गत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ्तार*
*प्रेस नोट*
आगामी दीवाली पर्व के दृष्टिगत अधिक धन प्राप्ति की लालसा में कुछ व्यक्ति हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हैं जिस दौरान वे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को एक झटके हार जाते हैं जिस कारण आपसी रंजिशन, चोरी, मारपीट एवम हत्या जैसे जघन्य अपराध देखने को मिलते हैं इसके दृष्टिगत जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जुआरियों एवं सट्टेबाजों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.10.23 को थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान में हार- जीत की बाजी लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर तल्लीताल पुलिस द्वारा धोवीघाट को जाने वाले दोनो रास्तों में जब तलाशी की गई तो चार लोग हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे मौके पर जुआ की फड़ से नगद 850 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की गई।
जुआ खेल रहे सभी जुआरियों को उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिन्हें समयानुसार मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
*गिरफ्तारी टीम में*
1,श्री रोहताश सागर थानाध्यक्ष थाना तल्लीताल
2,मुख्यआरक्षी शिवराज राणा
3,आरक्षी चनीराम आर्य
4,सुरेश थापा शामिल।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।