नैनीताल । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को यहां मन्दिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान,सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ व भंडारे के आयोजन हुए । जबकि गुरु पर्व गुरुनानक जयंती के मौके पर मल्लीताल गुरुद्वारे में गुरु सिंघ सभा के तत्वाधान में शबद कीर्तन के साथ ही विशाल लंगर का आयोजन हुआ । जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की ।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नैनीताल की ऊंची पहाड़ी चीना चुंगी स्थित सत्यनारायण मन्दिर में दो द्विवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुआ । यहां हनुमान जी की भव्य मूर्ति स्थापित हुई । जिसके बाद अखंड रामायण का पाठ हुआ । अखंड रामायण के पाठ के पारायण के बाद आज सत्यनारायण कथा सहित भजन कीर्तन व अन्य अनुष्ठान के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । धार्मिक अनुष्ठान पण्डित महेश भट्ट ने संम्पन कराए । यजमान आनन्दी जड़ौत,जसवंत सिंह,कन्नू बिष्ट, दीपक सिंह, संजय मेहरा आदि थे । इस अनुष्ठान में दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, सभासद भगवत रावत,भाजपा नेता अरविंद,पडियार,आनन्द बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट, शैलेन्द्र बर्गली,सन्तोष, कमल सिंह,नीतू जड़ौत, सोनू बिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया ।
हिमालय दर्शन स्थित भगवान सत्यनारायण मन्दिर में भी विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए । खुशाल सिंह रावत व अन्य की देखरेख में हुए इस अनुष्ठान के दौरान भंडारे का भी आयोजन हुआ ।
हनुमान गढ़ी स्थित मंदिर में आज पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ । जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही ।
नयना देवी मंदिर में भी आज पूरे दिन भारी भीड़ रही ।
इधर प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरु सिंघ सभा द्वारा बीते तीन दिनों से शहर में प्रभातफेरी निकाली जा रही थीं। बुधवार सुबह गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब का भोग पड़े गए जिसके बाद श्रद्धालुओं ने कीर्तन दरबार में सहभागिता की। कार्यक्रम में वीर पारस सिंह और लुधियाना से पधारी बीबी सिमरन कौर ने अपनी सुरीली आवाज में गुरु वाणी कीर्तन प्रस्तुत किए ।
दोपहर में गुरु का लंगर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संखया में श्रद्धालुओं ने लंगर चका। रात्रि में आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जोगिंदर सिंह आनंद व जीत सिंह आनंद व अमनप्रीत सिंह व यशपाल सिंह तथा संदीप सिंह व जसमीत सिंह व गगनदीप सिंह व जसकरण सिंह व सतनाम सिंह व अमरजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
दोपहर में गुरु का लंगर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संखया में श्रद्धालुओं ने लंगर चका। रात्रि में आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जोगिंदर सिंह आनंद व जीत सिंह आनंद व अमनप्रीत सिंह व यशपाल सिंह तथा संदीप सिंह व जसमीत सिंह व गगनदीप सिंह व जसकरण सिंह व सतनाम सिंह व अमरजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


