नैनीताल । नैनीताल व हल्द्वानी में पिछले 24 घण्टे में 47 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है ।
नैनीताल में शनिवार की पूरी रात बारिश होते रही । इस बारिश से जिले के कई ग्रामीण मार्ग बंद हैं । लगातार हो रही बारिश से उन्हें खोलने में विलंब हो रहा है ।
यहां आज भी सुबह से रिमझिम बारिश जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है । पिछले कई दिन से नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में धूप के दर्शन नहीं हुए हैं । मौसम विभाग ने रविवार 13 अगस्त व 14 अगस्त के लिये भी नैनीताल जिले नें भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ।
इस बीच जिला प्रशासन की मशीनरी इन दिनों कलसिया व रकसिया नाले से हुई तबाही के बाद राहत व बचाव कार्यों में लगी है । जहां बिजली,पानी की व्यवस्था सुचारू करना प्राथमिकता में रखा गया है । साथ ही इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं और प्रभावितों को राशन सामग्री बांटी जा रही है । यहां 25 परिवार राहत शिविर में रह रहे हैं ।