नैनीताल । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज के अन्तर्गत नैनीताल जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का 05 दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस), काठगोदाम, हल्द्वानी में शुरू हो गया है ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका व सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के शुरू में मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया । सदस्यों ने जनता के प्रति अपना दायित्व बताया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दिनेश महतौलिया द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के बारे में विस्तार में बताया गया। पुष्पा काण्डपाल, मनरेगा लोकपाल भी प्रशिक्षण में मौजूद थी । उन्होंने मनरेगा से सम्बन्धित नीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अपराहन भोजन के बाद प्रशिक्षण को सूचारू किया गया। आज के मास्टर दिनेश महतौलिया द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 आदि के बारे में विशेष बिन्दुओं पर वार्ता की गई। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने विभाग से सम्बन्धित योजना जैसे सौन्दर्याकरण, होम स्टे, होटल एडवेन्चर स्पोर्टस, हार्टिकल्चर एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना सम्बन्धित प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।
जिला उद्योग केन्द्र प्रबन्धक द्वारा भी विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सुरेन्द्र सिंह रावत, परियोजना प्रबन्धक, उरेडा द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
अन्त में प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सदस्यों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने धन्यवाद किया एवं प्रथम दिवस के प्रशिक्षण के समाप्ति की घोषणा की।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल महेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया । प्रशिक्षण में ऋचा जोशी कार्य अधिकारी, शिवराज सिंह बिष्ट वित्तीय परामर्शदाता, विजय कुमार सिंह बिष्ट कर-अधिकारी, गोविन्द सिंह भौर्याल लेखाकार, अनिल बहादुर चन्द प्रधान सहायक आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन हेमन्त बिष्ट ने किया ।


