अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का द्वितीय त्रिवार्षिक राष्ट्रीय -अधिवेशन सिंधु जिला बालाघाट मध्य प्रदेश में 23 व 24 अप्रैल को सम्पन्न हुआ । जिसमें उत्तराखंड  आशा फैसिलेटटर कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी को  महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

इस अधिवेशन में उत्तराखंड से ममतेश प्रदेश मंत्री,संगीता चौहान जिला मंत्री, कुसुम चौहान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष,किरन चंदोला जिला मंत्री, संजू रावत जिला अध्यक्ष,अंजू चौहान , बबीता देवी , सरस्वती रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि आशा फैसिलेटरों ने भाग लिया। अधिवेशन में आशा कार्यकर्ताओं ने आशा को 18000रुपये प्रतिमाह व आशा फैसिलेटरों को 24000 रुपये प्रतिमाह तथा बी.टी.टी.कोआडिनेटर को 30000रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। साथ ही
सभी की ई पी एफ की कटौती करने, उन्हें ई एस आई के दायरे में लाने, केन्द्र  व राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि को एकमुश्त दिए जाने की मांग की ।

ALSO READ:  लो.नि. वि. नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ नैनीताल ने दी प्रांतीय खण्ड कार्यालय नैनीताल में धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।

इधर कुमाऊं के नैनीताल,अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर, चंपावत, उधमसिंहनगर के आशा वर्कर्स ने  रेनू नेगी को अखिल भारतीय  आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।  आशा कार्यकर्ता गंगा दी, ममता जीना, हेमा भट्ट, रमा सुप्याल, माया नेगी, पुष्पा देवी, मुन्नी टम्टा, खीमा देवी आदि ने उन्हें बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page