आशा कार्यकर्ती एव आशा फैसिलेटर कार्यकर्ती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेनू नेगी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने पंचायत घर टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली की सराहना की गई । रेनू नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा आशाओं के हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा मांग की कि जो पैंसा शासन प्रशासन में रुका है उसे दिलाने में मदद करें । आशा फेसिलेटर व आशा कार्यकर्ता संगठन ने कहा कि उनका संगठन मुख्यमंत्री के साथ है । मुख्यमंत्री से मिलने वालों में
रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री, लीला ठाकुर आशा कार्यकर्ती संगठन अध्यक्ष, कबिता,मंजू ,सुमन, रेखा, आशा, तुलसी,पुष्पा, कमलेश, आशा, सरस्वती आदि मौजूद रहे। आशा कार्यकर्ती संगठन व आशा फैसिलेटरो संगठन ने गीत व नाच करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी को दुबारा मुख्यमंत्री के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
शाम को 6 बजे आशा कार्यकर्ताओं का व आशा फैसिलेटरो का शिष्टमंडल ने गीता धामी से मुलाकात की धामी को मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन किया और सभी आशा एवं फैसिलिटेटर ने गीता धामी व पुष्कर धामी जी का अभार व्यक्त किया।