नैनीताल । शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने शनिवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल का औचक निरीक्षण कर अपर निदेशक से शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की गयी।
शिक्षा मंत्री प्रातः 9:50 बजे मण्डलीय कार्यालय में पहुंच गये। इस दौरान उनके द्वारा कार्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर अभिलेखों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कार्मिक कार्यालय में उपस्थित हो चुके थे शिक्षा मंत्री ने मण्डलीय कार्यालय में स्थानाभाव को देखते हुये कार्यालय के विस्तारीकरण एवं जीर्णोद्वार के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा कहा गया कि मण्डलीय कार्यालय को नैनीताल में स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के साथ उसका आगणन तैयार कर लिया जाय। शिक्षा मंत्री द्वारा कार्यालय परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपर निदेशक से विभागीय कार्यों की जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास, अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, अनूप साह, मदन मोहन मिश्रा, ललित उपाध्याय, संजय रौतेला, ललित सती, मनोज कुमार, हेमन्त चन्दोला, संजय कनवाल, हरीश विष्ट, अनुपम दुबे आदि उपस्थित थे।