नैनीताल । भाजपा युवा मोर्चा ने मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर सोमवार को नैनीताल में बाइक रैली निकाली ।
रैली को भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट तथा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष दीपिका विनवाल ने झंडी दिखाकर रवाना कियाl बाइक रैली तल्लीताल से माल रोड होते हुए मल्लीताल पंत पार्क तक पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ । युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशु उपाध्याय ने बताया कि मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज रैली निकाली गई थी उन्होंने कहा कि आगे भी युवा मोर्चा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे बाइक रैली में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशु उपाध्याय , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया किशन पोखरिया, सभासद कैलाश रौतेला,भगवत रावत, रोहित भाटिया, सागर आर्य ,पारस मेहरा ,सलमान जाफरी, हरीश विश्वकर्मा, फैजान, विश्वकेतू, चाहत, सुरेंद्र बिष्ट, संजय, विकी राठौर, जग्गू कन्याल, संतोष कुमार, विकास जोशी शुभम सलमान, उमेश भट्ट,अमित कुमार, रचित तिवारी, फैजल कुरेशी, कमर खान आदि शामिल थे ।