ओखलकांडा । शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा सुलोहिता नेगी द्वारा सोमवार को रा०इ०का०खनस्यू का औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान 7 शिक्षक कक्षाओं में अध्यापन कराने के बजाये विद्यालय प्रांगण में बातें करते हुए पाये गये तथा छात्र कक्षा कक्षों में हुडदंग करते हुए मिले । इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए उक्त 7 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए साथ ही सम्बंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।