नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस द्वारा बढ़ते हुए नशे के खिलाफ मुहिम के तहत शहर के हर स्कूल की प्रार्थना सभा में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में व्याख्यान दिया जा रहा है । जिसमें बच्चों को बढ़ते हुए अपराधिक घटनाएं व नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम के विषय में जागरूक किया जा रहा है ।
इस क्रम में शुक्रवार की सुबह भारतीय शहीद सैनिक स्कूल में नशे के संबंध में एक व्याख्यान ऑल इंडिया वुमन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने बच्चों को संबोधित किया और उसके बाद दिन में जूनियर स्कूल मल्लीताल में भी बच्चों को नशे के बारे में समझाया । यह कार्यक्रम कॉन्फ्रेंस का लगातार जारी रहेगा साथ ही कल शनिवार को एक ज्ञापन कुमाऊं आयुक्त को संस्था के शिष्टमंडल द्वारा दिया जाएगा । ज्ञापन की प्रति एसएसपी, डीएम, सीओ सिटी, थाना तल्लीताल और थाना मल्लीताल को भी दिया जाएगा । नशे के खिलाफ स्कूलों में चलाए जा रहे व्याख्यान मुहिम में संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, ममता पांडे आदि शामिल थे । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने संस्था के इस अभियान की सराहना की ।