नैनीताल ।l ओखलकांडा में करीब दो माह पूर्व हुए चंदन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । चंदन की हत्या उसकी पत्नी,उसके जीजा व भाई ने मिलकर की थी ।
चन्दन का शव पुलिस को 6 जून को ओखलकांडा डुंगरी धार के नीचे जंगल से बरामद हुआ। इस पर मृतक चन्दन के भाई सुरेश गोनिया द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुुुुुुुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मृतक के परिवार को ससुराल पक्ष पर चन्दन की हत्या किये जाने का शक व्यक्त किया जा रहा था। शक के आधार पर गठित नैनीताल पुलिस टीम द्वारा 27 जुलाई 2022 को मृतक की पत्नी यशवन्ती, साला दिनेश रावत व मृतक की पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पॉलीग्राम टेस्ट कराया गया। घटनास्थल दूरस्थ राजस्व क्षेत्र होने व उचित संसाधन न होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु एक एस आई टी टीम का गठन किया गया साथ ही जनपद एस ओ जी को भी प्रकरण के अनावरण हेतु लगाया गया l
भवाली के सीओ प्रमोद साह के अनुसार मृतक की तीन साल पहले शादी हुई थी । जो अपने पति परेशान थी । और उसने अपने जीजा व भाई जी मदद से पति की पत्थर से हत्या कर शव खाई में फेंक दिया । पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है । हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस एस पी नैनीताल ने 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है ।