नैनीताल । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव जिला पंचायत सदस्यों का 05 दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया ।

राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस), काठगोदाम, हल्द्वानी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल की अध्यक्षता में पांचवे दिन अपर जिलाधिकारी विवेक राय भी शामिल हुुुए ।
इस प्रशिक्षण में उपाध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी, जिला पंचायत सदस्यगण लीला बिष्ट, ज्योति आर्या, निधि जोशी, अनिता आर्या, अनिता, मीना चिलवाल, दीपा चन्दोला, डीकर सिंह मेवाडी, प्रमोद कोटलिया, यशपाल, सीता देवी, जीशान्त कुमार, हेम चन्द्र नैनवाल, विपिन सिंह, दीप सिंह बिष्ट, संजय बोहरा,अक्षय,कमल कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

पंचम दिवस के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ट्रेनर दिनेश महतौलिया द्वारा प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। विवेक राय, अपर जिलाधिकारी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिकार एवं इससे जुड़े विशेष बिन्दुओं के बारे में प्रशिक्षण में बताया । अद्यनियम विकास शर्मा द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल शिकायत समाधान एकीकृत पत्राली सम्बन्धित जानकारी दी गई।
कमल सिंह मेहरा, आपदा प्रबन्धक द्वारा भी आपदा से सम्बन्धित द्वारा विशेष जानकारी दी गई। प्रताप सिंह, एस.आई. एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा नए कानून ऐक्ट के बारे में भी विस्तार में बताया गया।
महेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया। । अन्त में प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सदस्यगण / अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का अध्यक्ष ने धन्यवाद किया एवं पंचम एवं अन्तिम दिवस के प्रशिक्षण के समाप्ति की घोषणा की।
इस प्रशिक्षण में ऋचा जोशी कार्य अधिकारी, शिवराज सिंह बिष्ट वित्तीय परामर्शदाता, विजय कुमार सिंह बिष्ट कर अधिकारी, गोविन्द सिंह भौर्याल लेखाकार, अनिल बहादुर चन्द प्रधान सहायक, चन्द्रपाल सिंह बिष्ट, राजस्व निरीक्षक मयंक कफल्टिया, कनिष्ठ सहायक सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे ।


