नैनीताल । शिक्षक/शिक्षिकाओं में छुपी हुयी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डल स्तरीय कला शिक्षक प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में विजयी शिक्षकों का गुरुवार को नैनीताल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जीजीआईसी सभागार में आयोजित समारोह में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने कहा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड के निर्देशन में कला शिक्षकों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये जाने का अवसर प्रदान किये जाने के लिये गत वर्ष से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता चार विधाओं में आयोजित की गयी। जिसके अर्न्तगत पोस्टर चित्राकंन में रा०इ०का० बबियाड नैनीताल की नीलम पाण्डे प्रथम, स्याकोट बागेश्वर की पूनम द्वितीय तथा धैना बागेश्वर की नम्रता बिष्ट तृतीय रही। चित्र संयोजन में चित्रेश्वर अल्मोडा के कृष्ण चन्द्र प्रथम, टांडीपोखराड नैनीताल की गीता द्वितीय, तिलसारी बागेश्वर के हरिमोहन कंसेरी तृतीय रहे। लघु चित्रकला में लोहाघाट की ज्योत्सना बोहरा प्रथम, लोहारचौरा बागेश्वर की अनुराधा रानी द्वितीय, कुनस्यारी अल्मोडा की तनीषा रानी तृतीय रही। जबकि लोक चित्रकला में बसेडी अल्मोडा की रजनी सैनी प्रथम, गलई कन्धार बागेश्वर की भावना लोहनी द्वितीय, कौलांग बागेश्वर की दीपा पाण्डेय तृतीय स्थान पर रही को सम्मानित किया गया। इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री दुगताल को भी सम्मानित किया गया। संचालन जगमोहन रौतेला तथा उमा जोशी द्वारा किया गया।

ALSO READ:  राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के एन एस एस शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन ।

सम्मान समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी के०एस० रावत, प्रधानाचार्य सावित्री दुगताल, राजेन्द्र अधिकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह बिष्ट, आलोक जोशी, जगमोहन रौतेला, ललित सती, सुरेन्द्र वर्मा, उमा जोशी, प्रेमा फर्त्याल, रेनू त्रिपाठी, बीना पन्त, अमिता कीर्ति आदि मौजूद थे।

ALSO READ:  माँ पिंगला देवी मंदिर खुर्पाताल में श्रीराम कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा । 1 अप्रैल से शुरू होनी है श्रीराम कथा । श्रीराम कथा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page