नैनीताल । उप जिलाधिकारी हल्द्वानी कार्यालय से ऑनलाइन फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र जालसाजी और धोखाधड़ी से बनाने के मामले में शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी तथा खान चंद्र मार्केट हल्द्वानी स्थित सीएससी संचालक विजय शर्मा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी व अन्य लोगों के विरुद्ध फर्जी प्रमाणपत्र और फर्जी शपथ पत्र तैयार करके फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र बनाने और फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र में शिकायतकर्ता और उसके परिवार का नाम गायब करने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु पुलिस थाना हल्द्वानी में तहरीर दी है  तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है ।

ALSO READ:  कुमाऊं यूनिवर्सिटी । एक बार फिर बढ़ाई गई परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि ।

पुलिस थाना हल्द्वानी द्वारा इस प्रकरण मे नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी एवं सीएससी संचालक विजय शर्मा तथा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी व अन्य के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।

शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र करके उनकी मां की तरफ से फर्जी शपथ पत्र बनाकर तथा तथ्यों को छिपाकर उत्तराखंड सरकार के सरकारी पोर्टल पर उत्तरजीवी प्रमाण पत्र हेतु 17 फरवरी 2022 को आवेदन किया गया इस फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र में नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद द्वारा भी अपने स्तर से प्रमाण पत्र जारी करके शिकायतकर्ता भास्कर चंद्र और उसके परिवार का नाम गायब कर दिया गया ।

ALSO READ:  आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी पूर्व अपर सचिव, रामबिलास यादव की शार्ट टर्म बेल बढ़ाई गई ।

उप जिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा जांच के उपरांत फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर जालसाजी एवं धोखाधड़ी से बनाए गए फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र को निरस्त करने के आदेश पारित कर दिए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page