नैनीताल ।  खुर्पाताल के निकटवर्ती गांव गहलना के तोक सिलमोडिया में पंचायत चुनाव के दौरान विगत रात्रि मतदाताओं को प्रलोभन देने व शराब बांटने के आरोपी सन्तोष कुमार को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया । जहां से उन्हें सशर्त जमानत मिल गई ।

जबकि बी डी सी प्रत्याशी सुभाष कुमार के साथ मारपीट करने के आरोपी दूसरे प्रत्याशी दीपक सिंह व उसके समर्थक नीरज मेहरा,चन्दन सिंह मेहरा सहित 20 अन्य के खिलाफ एस सी,एस टी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है ।

  राजस्व पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत रात्रि हुई इस घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है ।आरोप है कि क्षेत्र के एक व्यक्ति सन्तोष कुमार पुत्र भुवन चन्द्र 27 जुलाई की रात सिलमोडिया में मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए शराब बांट रहे थे । जिसे बी डी सी प्रत्याशी सुभाष कुमार का समर्थक बताया जा रहा है ।
 जिससे नाराज बी डी सी मेम्बर प्रत्याशी दीपक सिंह व उनके समर्थक नीरज मेहरा, चन्दन सिंह आदि ने सुभाष चन्द्र के साथ  मारपीट कर दी । इस मारपीट में सुभाष चन्द्र बुरी तरह चोटिल हो गए । जिनका बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल में इलाज चल रहा है। सुभाष कुमार उत्तराखंड क्रांति दल के नेता भी रहे हैं । उन्होंने पूर्व में उक्रांद के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़ा है ।
 इस मामले में सन्तोष कुमार के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है । सन्तोष कुमार ने कहा कि राजस्व पुलिस द्वारा जब्त की गई 38 पब्बे शराब उसकी अपनी थी । जिससे बी डी सी मेम्बर प्रत्याशी सुभाष कुमार का कोई लेना देना नहीं है ।
 जिसके बाद आज राजस्व पुलिस ने सन्तोष कुमार को गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया । जहां कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी ।
   दूसरा मुकदमा घायल बी डी सी मेम्बर प्रत्याशी सुभाष कुमार की ओर से  नीरज मेहरा पुत्र विजय सिंह, चंदन सिंह पुत्र देव सिंह एवं बी डी सी प्रत्याशी दीपक सिंह तथा अन्य 20 के विरुद्ध धारा  115(2),352,351(1)(2),310(1)(2)बी एन एस एवं 3(ध)3(द) एस सी/ एस टी एक्ट में दर्ज हुआ है । जो जानलेवा हमला करने,लूटपाट करने से जुड़ी धाराएं है ।
  राजस्व पुलिस ने इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है ।
    राजस्व पुलिस की टीम में कानूनगो हित राम मंमगाई,पटवारी भुवन चंद्र जोशी, पटवारी फईमउद्दीन एवं राजेंद्र पडियार  आदि शामिल थे ।
नैनीताल । बी डी सी मेम्बर का चुनाव लड़ रहे व मारपीट में बुरी तरह घायल सुभाष कुमार आज मतदान के लिये गांव के निकट तक वाहन से व उसके बाद ग्रामीण जन उन्हें डोली से मतदान केंद्र तक ले गए और पुनः डोली में बैठाकर वापस सड़क में लाये । जहां से उन्हें पुनः इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page